Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 10:41
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह फैसला मोदी के ‘पाखंड’ और भाजपा के ‘दोहरे मापदंड’ की एक और न्यायिक पुष्टि है।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुजरात के राज्यपाल द्वारा की गई लोकायुक्त की नियुक्ति को बरकरार रखे जाने के गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा जहां दिल्ली में लोकायुक्त के लिए शोर मचाती है वहीं वह राज्य में नौ वर्षों तक न सिर्फ लोकायुक्त के पद को खाली रखती है, बल्कि राज्यपाल द्वारा की गई नियुक्ति को चुनौती देकर इसमें और विलंब करने का काम करती है। सिंघवी ने कहा कि यह फैसला मोदी के ‘पाखंड’ और भाजपा के दोहरे मापदंड की एक और न्यायिक पुष्टि है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा यह मानती है कि जो दिल्ली में लागू होता है वह गुजरात में लागू नहीं होना चाहिए और जो गुजरात में अच्छा है वह दिल्ली के लिए खराब है। गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल ने पिछले साल 25 अगस्त को राज्य के लोकायुक्त के पद पर अवकाशप्राप्त न्यायाधीश आर.ए. मेहता को नियुक्त किया था। यह पद इससे पहले आठ साल से खाली पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 16:12