Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 20:56

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुहर लगने के बाद भाजपा ने अब इस बाबत घोषणा करने के लिए पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक की तारीख तय करने की कवायद शुरू कर दी है।
भाजपा के संगठन महासचिव और पार्टी में संघ से समन्वय का काम करने वाले रामलाल को 19 सितंबर से पहले संसदीय बोर्ड की बैठक की तारीख तय करने का काम सौंपा गया है। संसदीय बोर्ड पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है।
बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि संसदीय बोर्ड के अधिकतर सदस्यों की पूर्व व्यस्तताएं हैं और वे कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर हैं इसलिए रामलाल 19 सितंबर को शुरू हो रहे पितृ पक्ष से पहले ऐसे किसी दिन उचित तारीख तय करने का प्रयास कर रहे हैं जब सभी राजधानी में हों। पहले खबरें थीं कि बैठक 13 सितंबर को हो सकती है लेकिन उस दिन मुरली मनोहर जोशी पार्टी के एक कार्यक्रम के सिलसिले में मध्य प्रदेश के सागर में होंगे।
संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए संभावित तिथि के तौर पर 15 सितंबर पर भी सहमति नहीं बन रही है क्योंकि उस दिन मोदी हरियाणा के रेवाड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे और उसी दिन वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी फतेहपुरी सीकरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि उसी दिन शाम को बैठक की संभावना जताई जा रही है क्योंकि मोदी का रेवाड़ी से दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है और वह यहां से गांधीनगर रवाना होंगे।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक 14 या 16 सितंबर को भी हो सकती है और मोदी को रैली से एक दिन पहले यहां पहुंचने के लिए या सोमवार को इसके लिए यहां ठहरने को कहा जा सकता है। भाजपा ने 17 सितंबर की तारीख से भी इनकार किया है जिस दिन मोदी का जन्मदिन है। संघ और भाजपा दोनों के ही नेता नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की घोषणा को मोदी के जन्मदिन के उपहार के तौर पर देखा जाए।
वरिष्ठ नेता आडवाणी और सुषमा स्वराज को छोड़कर संघ और भाजपा के नेता चाहते हैं कि इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले मोदी के नाम की घोषणा की जाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 20:56