`मोदी के बचाव के पाप का प्रायश्चित कर रहे आडवाणी`

`मोदी के बचाव के पाप का प्रायश्चित कर रहे आडवाणी`

`मोदी के बचाव के पाप का प्रायश्चित कर रहे आडवाणी`नई दिल्ली: भाजपा में सभी प्रमुख पदों से लाल कृष्ण आडवाणी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद नरेंद्र मोदी का बचाव करने के ‘राजनीतिक पाप’ का प्रायश्चित कर रहे हैं । पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोदी को बड़ी जिम्मेदारी देकर आडवाणी को जानबूझकर जलील किया क्योंकि उन्होंने नितिन गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप होने के कारण उन्हें फिर से भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया था ।

जिस तरह से आडवाणी को इस्तीफा देना पड़ा, उसे लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए अहमद ने कहा कि आखिर पार्टी किस तरह का ‘राम राज’ लाना चाहती है जिसमें पिता को ही ‘वनवास’ भेज दिया जाता है । आडवाणी को भाजपा में हमेशा पिता-तुल्य और ‘भीष्म-पितामह’ माना जाता रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 23:54

comments powered by Disqus