मोदी के बर्थडे से पहले होगा उनके पीएम पद की उम्मीदवारी का ऐलान!-Modi`s birthday to be the first to announce his candidacy for the post of prime minister!

मोदी के बर्थडे से पहले होगा उनके पीएम पद की उम्मीदवारी का ऐलान!

मोदी के बर्थडे से पहले होगा उनके पीएम पद की उम्मीदवारी का ऐलान!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के पीएम पद की उम्मीदवारी पर ऐलान उनके जन्मदिन से पहले हो सकता है। संघ तो मोदी के नाम पर ऐलान कल ही चाहता है लेकिन ज्यादा विरोध की स्थिति में यह ऐलान 16 सितंबर को हो सकता है। गौर हो कि नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और संघ चाहता है कि मोदी के नाम का ऐलान उनके जन्मदिन से पहले हो जाए।

सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राजनाथ सिंह और संघ के नेताओं से कहा कि उनकी अंतररात्मा मोदी के नाम पर सहमत नहीं है। लेकिन संघ मोदी के नाम का ऐलान टालने के पक्ष में नहीं है।

दूसरी तरफ बीजेपी संसदीय दल की बैठक तय करने के लिए गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से मिलेंगे। यह मुलाकात दोपहर तीन बजे के बाद होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर भी चर्चा हो सकती है।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी की शर्तें मानने को राजनाथ सिंह तैयार नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि संघ के नेता भी आडवाणी के संपर्क में है और उन्होंने आडवाणी के आगे राजनाथ को नहीं झुकने की नसीहत दी है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल्ली की राह फिलहाल मुश्किल लग रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक बार फिर उनकी राह में रोड़ा बन गए हैं।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 12:17

comments powered by Disqus