मोदी के बिना बीजेपी की बैठक - Zee News हिंदी

मोदी के बिना बीजेपी की बैठक

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. उनके बैठक में शामिल नहीं होने को यह माना जा रहा है कि मोदी और आडवाणी के बीच विवाद है लेकिन बीजपी इस बात से इंकार कर रही है. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात में नवरात्र के कई कार्यक्रमों की वजह से वह राज्य से बाहर नहीं जा पा रहे है.

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रस्तावित यात्रा को जनचेतना यात्रा का नाम दिया गया है.  यह बिहार के सिताब दियारा से 11 अक्टूबर को आरम्भ होगी. यह यात्रा 18 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों से होकर दिल्ली पहुंचेगी, जहां 20 नवम्बर को एक बड़ी रैली के साथ इसका समापन होगा.

आडवाणी की यात्रा का विवरण देते हुए बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि यह यात्रा प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की दावेदारी को लेकर नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार से आजिज आ चुकी जनता में सुशासन और स्वच्छ राजनीति के प्रति चेतना जगाना है.

गडकरी ने कहा है कि यह यात्रा 18 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. इसकी शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली बिहार के सिताब दियारा से होगी, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

First Published: Friday, September 30, 2011, 09:25

comments powered by Disqus