मोदी के मेहमान बनेंगे ब्रितानी सांसद स्वेल्स

मोदी के मेहमान बनेंगे ब्रितानी सांसद स्वेल्स

मोदी के मेहमान बनेंगे ब्रितानी सांसद स्वेल्स  ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय देश ब्रिटेन (यूके) के रिश्तों में कड़वाहट खत्म होती दिख रही है। एक बार नए सिरे से रिश्तों की संभावनाएं तलाशने के दौर के बीच ब्रिटेन ने भी कदमताल शुरू कर दिए हैं। ब्रिटेन के सांसद इयान स्वेल्स की अध्यक्षता में देश का एक बड़ा औद्योगिक संगठन अगले महीने राज्य का दौरा करने जा रहा है। इसके बाद अप्रैल में ब्रिटिश सांसदों का एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी राज्य का दौरा कर सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन के सांसद स्वेल्स नॉर्थ ईस्ट ऑफ इंग्लैंड प्रोसेस इंडस्ट्री क्लस्टर (NEPIC) के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 4 और 5 मार्च को गुजरात का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल वापी और दाहेज में व्यापार और निवेश की संभावनाओं को तलाशेगा। प्रतिनिधिमंडल, विशेष रसायनों के अलावा यहां दवा सामग्री पर भी चर्चा करेगा।
NEPIC समूह 560 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का प्रतिनिधित्व करता है। ब्रिटेन के 60 फीसदी पेट्रोकेमिकल आउटपुट और 35 फीसदी फार्मास्यूटिकल उत्पादन का जिम्मा इसी ग्रुप पर है। ग्रुप सालाना 11 बिलियन पाउंड की चीजें निर्यात करता है।

2002 के दंगों के बाद ऐसा पहली बार है, जब ब्रिटेन की सरकार डिप्लोमेटिक स्तर पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गलबहियां करती नजर आ रही हैं। यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल जनवरी में संपन्न वाइब्रेंट गुजरात इन्वेस्टर समिट की पार्टनर भी रह चुकी है और भारत में ब्रिटिश कमिश्नर जेम्स बेवन ने भी इसमें शिरकत की थी।

First Published: Thursday, February 28, 2013, 15:07

comments powered by Disqus