मोदी के विकास के दावे को हुड्डा ने दी चुनौती

मोदी के विकास के दावे को हुड्डा ने दी चुनौती

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य में विकास को लेकर किए गए दावे को कांग्रेस सांसद एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देकर चुनौती दी है।

हुड्डा ने विकास के कई मानकों मसलन, प्रति व्यक्ति आय, राज्य के सकल घरेल उत्पाद तथा मानव विकास सूचकांक का हवाला दिया है। इसके आधार पर उन्होंने कहा कि मोदी के विकास के दावे में सच्चाई नहीं है।

सकल घरेलू उत्पाद पर योजना आयोग के आंकड़े का हवाला देकर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में 17.1 फीसदी की आर्थिक विकास दर हासिल की, जबकि इसी दौरान गुजरात की आर्थिक विकास दर 15.68 फीसदी रही।

हुड्डा ने कहा, ‘गुजरात अभी पीछे है। इसके मुख्यमंत्री के दावे खोखले हैं। कांग्रेस शासित राज्यों ने हर क्षेत्र में गुजरात से बेहतर प्रदर्शन किया है। मोदी को ईमानदार और विनम्र होना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:36

comments powered by Disqus