मोदी के वीजा आवेदन पर गौर कर सकता है अमेरिका

मोदी के वीजा आवेदन पर गौर कर सकता है अमेरिका

मोदी के वीजा आवेदन पर गौर कर सकता है अमेरिकावाशिंगटन : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगर ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका किसी भी वीजा आवेदन का मूल्यांकन योग्यता और अमेरिकी नियमों के मुताबिक करेगा।

लोक कल्याण मामलों के सहायक विदेश मंत्री माइक हैमर ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विदेशी पत्रकारों को बताया कि आप जानते हैं कि हम किसी व्यक्ति विशेष के वीजा मामले से जुड़े सवालों में नहीं पड़ते। हम निश्चित तौर पर किसी भी वीजा आवेदन का आकलन उसकी योग्यता और अमेरिकी नियमों के मुताबिक करेंगे। इसके अलावा मुझे इस विशेष मसले पर और कुछ नहीं कहना।

नरेंद्र मोदी के बारे में हैमर से सवाल ब्रिटेन के हालिया फैसले के संदर्भ में पूछा गया था। ब्रिटेन ने मोदी से कोई संपर्क न रखने की अपनी एक दशक पुरानी नीति बदलने का फैसला लिया है। ब्रिटेन ने मोदी से संपर्क न रखने की नीति गुजरात के सांप्रदायिक दंगों के बाद अपनाई थी।

ब्रिटिश सरकार के इस हालिया फैसले के बारे में हैमर से पूछा गया कि क्या मोदी के प्रति अमेरिका की किसी नीति में बदलाव आया है या नहीं? मोदी के साथ संपर्क बहाली का ब्रिटिश सरकार का फैसला अमेरिकी मीडिया में प्रमुखता से दिखा। ब्रिटिश फैसले को मोदी के लिए अंतरराष्ट्रीय रूप से परित्यक्त व्यक्ति के दर्जे का अंत होने की शुरुआत बताते हुए वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि विश्व में तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था के उद्यम प्रिय सरकारी अधिकारी (मोदी) बहुत सी राजनैतिक बाधाएं हटा सकते हैं।

भारत मामलों के नए ब्रिटिश मंत्री ह्यूगो स्वायर ने एक बयान में कहा कि मैंने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्तों से कहा है कि वे गुजरात जाएं और वहां के मुख्यमंत्री व अन्य बड़ी हस्तियों से मिलकर आएं। बयान में आगे कहा गया था कि इससे आपसी सहयोग बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे और हम आपसी हितों के कई मसलों पर चर्चा कर सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 10:13

comments powered by Disqus