मोदी के वीजा मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को किया खारिज

मोदी के वीजा मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को किया खारिज

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज भाजपा के इस आरोप को खारिज किया कि 65 सांसदों द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा नहीं देने की मांग करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखे जाने के पीछे कांग्रेस के ‘कुत्सित चाल विभाग’ का हाथ है।

पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ भी चर्चा नहीं हुई है। हमें नहीं पता व्यक्तिगत रूप से लोग क्या कर रहे हैं। इस मुद्दे पर पार्टी के किसी मंच पर कोई चर्चा नहीं हुई है। यह कोई मुद्दा हमारे लिए नहीं है।’ राज बब्बर ने कहा कि अगर सासंदों का आरोप है कि उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं तो वे संसद की विशेषाधिकार समिति में जा सकते हैं।

कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आयी है जब कुछ सांसदों ने ऐसे किसी पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने की बात से इंकार किया है। भाजपा ने कहा है कि कुछ सांसदों का ओबामा को पत्र लिखने की बात से इंकार करना साफ दर्शाता है कि यह ‘कांग्रेस के कुत्सित चाल विभाग’ का षड्यंत्र है।

माकपा के सांसद सीताराम येचुरी, द्रमुक के केपी रामलिंगम और कम्युनिस्ट पार्टी के एमपी अच्युतन द्वारा इस तरह के किसी पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने की बात से इंकार किये जाने के बाद भाजपा के एक सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से हस्ताक्षरों की इस कथित ‘जालसाज़ी’ की जांच कराने की मांग की है।

झारखंड के लोहरदगा से भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि कुछ सदस्यों ने ओबामा को लिखे पत्र में हस्ताक्षर करने से इंकार किया है, इसलिए पूरे मामले की जांच कराई जाए। उधर, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा है कि यह अमेरिका को तय करना है कि वह किसे वीजा देना चाहता है और किसे नहीं।

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 22:23

comments powered by Disqus