‘मोदी के संबंध में राजग ही लेगा निर्णय’

‘मोदी के संबंध में राजग ही लेगा निर्णय’

झाबुआ (म.प्र) : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .राजग. के संयोजक एवं जनता दल .यू. के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि यदि आगामी लोकासभा चुनाव में भाजपा की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में पेश किया जाता है तो राजग ही उस पर कोई निर्णय लेगा।

जनता दल नेता मामा बालेश्वर दयाल की 14वीं पुण्य तिथी पर उनके गृह ग्राम बामनिया पहुंचे शरद यादव ने राजस्थान म.प्र और गुजरात से बडी संख्या में पहुंचे आदिवासियों को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि अभी तो भाजपा ने ही नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में पेश करने के बारे में कुछ तय नहीं किया है।

उनसे पूछा गया था कि यदि भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में पेश किया जाता है तो राजग क्या उन्हें मान्यता देगा। यादव ने कहा कि यदि भाजपा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रुप में पेश करती है और यह मामला राजग के विचार के लिये आता है तो संस्थागत निर्णय लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 14:52

comments powered by Disqus