Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 18:10

नई दिल्ली: अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर पर हमले के लिए नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज कहा कि वह अनमोल हैं लेकिन इस बात को समझने के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री को किसी से प्यार करने की आवश्यकता है।
थरूर ने कहा कि उनकी पत्नी का मोदी की 50 करोड़ रुपये की कल्पना से कहीं अधिक मोल है।थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी पत्नी का आपकी 50 करोड़ रुपये की कल्पना से कहीं अधिक मोल है। वह अनमोल हैं। लेकिन उसे समझने के लिए आपको किसी से प्यार करना होगा।’
थरूर के निजी जीवन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कल शिमला में कहा था कि उनकी पत्नी कभी उनकी 50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड थी।
मोदी ने यह टिप्पणी मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता की केंद्रीय मंत्रिमंडल में दोबारा वापसी के बाद की थी।
थरूर की पत्नी पर निशाना साधते हुए मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था, ‘वाह क्या गर्लफ्रेंड है। आपने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड देखी है।’
साल 2010 में सुनंदा पुष्कर को लेकर हुए आईपीएल क्रिकेट विवाद के संदर्भ में थरूर का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस का एक नेता था जो मंत्री था। उसपर क्रिकेट से धन जमा करने का आरोप लगा था। उसने संसद में कहा था कि उस महिला के नाम के 50 करोड़ रुपये से उसका कोई लेना देना नहीं है।’
गौरतलब है कि इस विवाद को लेकर थरूर को विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मोदी ने कहा था, ‘उसके कुछ समय बाद हमें पता चला कि गर्लफ्रेंड पत्नी बन गई। मुद्दे अभी तक नहीं सुलझे हैं और उन्हें (थरूर) अब मंत्री बना दिया गया।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 14:59