मोदी को PM का उम्मीदवार बनाए भाजपा : स्वामी

मोदी को PM का उम्मीदवार बनाए भाजपा : स्वामी

मोदी को PM का उम्मीदवार बनाए भाजपा : स्वामीपटना : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज भाजपा से कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे ताकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया जा सके।

स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यदि मैं भाजपा के स्थान पर होता तो मैं अगले आम चुनाव में अधिकतम लाभ उठाने के लिए फौरन मोदी को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर देता।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं होगी यदि भाजपा जनमानस को भांप लेती है और गुजरात के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द अपने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार शीघ्र घोषित करने के लिए भाजपा पर दबाव डालेंगे, इस पर जनता पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर फैसला करना भाजपा नेतृत्व पर निर्भर करता है। बिहार में 23 लोगों की जान लेने वाले मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पर स्वामी ने कहा कि यह राष्ट्रीय शर्म की बात है। जनता पार्टी अध्यक्ष ने एनआईए या सीबीआई द्वारा मामले की जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि जांच अधिनियम में यह प्रावधान है कि जांच में केंद्रीय एजेंसियों को लगाया जाए या राज्य विशेष की घटनाओं में सहायता दी जाए। स्वामी ने पिछले साल मध्याह्न भोजन योजना के तहत 400 करोड़ रुपये लौटाए जाने को लेकर नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की और कहा कि इस कोष का इस्तेमाल बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए किया जा सकता था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 21:30

comments powered by Disqus