Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 11:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : क्या भाजपा के पूर्व अध्यक्ष निनित गडकरी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के खिलाफ थे? अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सूत्रों की मानें तो यह सच साबित होती है। सूत्रों का कहना है कि गडकरी ने नीतीश कुमार को यह आश्वासन दिया था कि नरेन्द्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। नीतीश के करीबी सूत्रों के मुताबिक पिछले साल जुलाई में नीतीश से हुई मुलाकात के दौरान गडकरी ने यह भरोसा दिया था
नीतीश के करीबियों का दावा है कि गडकरी ने यह आश्वासन तब दिया था जब नीतीश ने मोदी की उम्मीदवारी को लेकर अपनी आशंकाएं जाहिर की थी। नीतीश का कहना था कि मोदी को एनडीए का पीएम पद का प्रत्याशी बनाने से उन्हें ऐतराज है। इसपर गडकरी ने कहा था कि किसी के बारे में फैसला नहीं लिया गया है। मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी नहीं बनाया जा सकता क्योंकि उनके नाम पर एक राय नहीं है।
हालांकि गडकरी के करीबी सूत्रों ने इस दावे को खारिज किया है। उनका कहना है कि गडकरी ने नीतीश को कोई आश्वासन नहीं दिया था। गडकरी की एक भाजपा नेता के घर पर नीतीश से मुलाकात हुई थी। नीतीश ने नेतृत्व को लेकर अपनी आशंकाएं जताई थी लेकिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने उनसे कहा था कि नेतृत्व के मसले पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
First Published: Thursday, April 18, 2013, 11:07