मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए: कांग्रेस - Zee News हिंदी

मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए: कांग्रेस




नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी शासित गुजरात को बुधवार को एक और निर्देश जारी किए जाने के बीच कांग्रेस ने कहा कि विभिन्न मसलों पर उनकी सरकार के खिलाफ अनेक आदेश और टिप्पणियों के मद्देनजर उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह नहीं होने वाला है क्योंकि अटलता और असंवेदनशीलता मुख्यमंत्री मोदी का मानक है। वह मोटीचमड़ी के और सत्ता के लोभी हैं।

 

उन्होंने कहा कि भारत का कोई और राज्य होता और अगर उसे इतने आदेश और टिप्पणियां मिली होतीं तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता। गुजरात में कई ऐसे अवसर आए हैं, जिस पर कोई भी स्वाभिमानी मुख्यमंत्री इस्तीफा दे देता, लेकिन मोदी का राजनीतिक शब्दकोष अलग किस्म का है। वह तो इस्तीफे की पेशकश भी नहीं करेंगे।

 

सिंघवी की यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें अदालत ने अपने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले निगरानी प्राधिकरण से गुजरात में वर्ष 2002 से 2006 के बीच हुई कथित फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं के मामलों की पड़ताल करके तीन महीने में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 26, 2012, 12:00

comments powered by Disqus