मोदी को केवल दो मुस्लिम वोट-`शाहनवाज और नकवी`

मोदी को केवल दो मुस्लिम वोट-`शाहनवाज और नकवी`

मोदी को केवल दो मुस्लिम वोट-`शाहनवाज और नकवी`नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता नरेंद्र मोदी पर उस कथित दावों के लिए हमला बोला कि विधानसभा चुनाव में राज्य में 25 प्रतिशत मुस्लिमों ने उन्हें वोट दिया था।

कांग्रेस के पूर्व सांसद अल्वी ने कहा कि यह झूठा और आधारहीन बयान है। पूरे देश में केवल दो मुस्लिम नरेंद्र मोदी के पक्ष में अपना वोट दे सकते हैं। एक बिहार के (शाहनवाज हुसैन) और दूसरे इलाहाबाद के (मुख्तार नकवी)।

भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और चुनाव अभियान समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए दावा किया था कि उन्हें अपने राज्य में 25 प्रतिशत मुस्लिमों का समर्थन प्राप्त है और पार्टी को पूरे देश में अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने का प्रयास करना चाहिए। अल्वी ने कहा कि यदि मोदी का बयान स्वीकार कर भी लिया जाए तो भी वहां पर कितने मुस्लिमों को टिकट दिए गए कि 25 प्रतिशत ने उनके लिए मतदान किया।

उन्होंने कहा कि हम यह देख रहे हैं कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा कितने मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 12:28

comments powered by Disqus