मोदी को जया की बधाई लेकिन सियासी तालमेल से इंकार

मोदी को जया की बधाई लेकिन सियासी तालमेल से इंकार

मोदी को जया की बधाई लेकिन सियासी तालमेल से इंकार नई दिल्ली : तमिलनाडु मुख्यमंत्री जे जयललिता ने भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर अपने ‘अच्छे दोस्त’ नरेन्द्र मोदी को सोमवार को मुबारकबाद दी, लेकिन साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया।

अन्नाद्रमुक प्रमुख ने यहां पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनावों में गठबंधन के मुद्दे मैंने कई बार बहुत साफ साफ कहा है। अन्नाद्रमुक का लक्ष्य सभी 40 सीटें (तमिलनाडु में 39 और पुडुचेरी में एक) खुद से जीतना है। सो, किसी गठबंधन का सवाल कहां है। जयललिता ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि भाजपा में गुजरात मुख्यमंत्री की भूमिका बढ़ाए जाने के बाद भगवा पार्टी के घटनाक्रम लोकसभा चुनाव में उस पार्टी के साथ अन्नाद्रमुक की संभावित चुनावी तालमेल को कैसे प्रभावित करेगा।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी योजना इस क्षण उजागर नहीं कर सकती। मेरी योजना तमिल नाडु और पुडुचेरी की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने की है। फिलहाल मैं बस यही कह सकती हूं। जयललिता ने पार्टी के प्रमुख पदों से पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे को भाजपा का आंतरिक मामला करार दिया।

उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह शुद्ध रूप से भाजपा का आंतरिक मामला है। राजनीतिक रूप से मैं नहीं समझती कि इसपर किसी तरह की टिप्पणी करना मेरे लिए उचित होगा। उन्होंने कहा कि लेकिन निजी स्तर पर मैं सिर्फ यही कहूंगी कि नरेन्द्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है। चाहे वह गुजरात में चुनाव जीतते हैं या चाहे वह अपनी पार्टी में उच्चतर भूमिका पाते हैं, उनके लिए मुझे खुशी है। इतना ही मुझे कहना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 23:03

comments powered by Disqus