मोदी को दी गई जिम्मेदारी में बदलाव नहीं: राजनाथ-Modi has been no change in responsibility: Rajnath

मोदी को दी गई जिम्मेदारी में बदलाव नहीं: राजनाथ

मोदी को दी गई जिम्मेदारी में बदलाव नहीं: राजनाथबांसवाडा/राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष की सौंपी गई कमान में बदलाव नहीं किया जाएगा।

सिंह ने मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती पर बांसवाडा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी के सम्बध में जो निर्णय लिये है उसमें बदलाव की कोई बात नहीं कर रहा है ,तो परिवर्तन कैसा। सब कुछ ठीक हो जायेगा ।

भाजपा अध्यक्ष ने एक प्रश्न के जवाब में लाल कृष्ण आडवाणी का इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार करते हुए कहा कि आडवाणी हमारे नेता ,मार्गदर्शक है उन्होने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि राजग के घटक दलों से पार्टी के पुराने रिश्ते हैं, समय आने पर स्थिति ठीक हो जाएगी। सिंह ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है , केन्द्र सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 19:12

comments powered by Disqus