Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 00:31
नई दिल्ली : सस्ते ‘आकाश’ टैबलेट को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि मोदी ने सिब्बल द्वारा फीडबैक के लिए भेजे गए दो आकाश टैबलेट लौटा दिए हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, आकाश द्वितीय टैबलेट के उन्नत संस्करण कुछ दिन पहले मोदी को भेजे गए थे लेकिन वे वापस आ गए। अब मंत्रालय इसे कूरियर से मोदी के पास भेजने की योजना बना रहा है।
दरअसल मंत्रालय की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आकाश की प्रभावोत्पादकता के बारे में फीडबैक लेने के लिए उन्हें यह उपकरण भेजने की योजना है। आकाश टैबलेट लाने में देरी पर मोदी के बयान से आहत सिब्बल ने उन्हें दो टैबलेट भेजे थे और उनसे शिक्षा को राजनीति से दूर रखने की अपील की थी। मोदी ने कहा था कि काश इस आकाश टैबलैट का धरती पर अवतरण होता। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:39