Last Updated: Friday, September 20, 2013, 12:07

मुंबई : राकांपा ने हीरे के उस हार की कीमत जाननी चाही जिसे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने हाल में अपनी पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को दिया था।
भाजपा ने जब मोदी की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में ताजपोशी की थी तब पार्टी नेताओं ने उन्हें हार पहनाए थे। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उसी दिन गडकरी ने उन्हें एक हीरा-मोती का एक हार भेंट किया था। कुछ समय के लिए मोदी ने इसे पहना था।
बाद में, उन्होंने इसे निकाल दिया और इसे अपने निजी सचिव या अंगरक्षक को दे दिया। मलिक ने पूछा, हार आज कहां है? क्या उसे तोशाखाना में रखा गया है या वह उसे घर ले गए या उसे किसी दोस्त को दे दिया। यह सूचना देश के लोगों को देनी चाहिए।
राकांपा नेता ने कहा कि हम इस हार की कीमत भी जानना चाहते हैं। क्या यह 50 करोड़ रुपये का है या पांच करोड़ का या फिर 50 लाख का या महज पांच रुपये का। लोग इसकी कीमत जानने को बेचैन हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 12:07