‘मोदी को पीएम बताने के पीछे विरोधी दल’

‘मोदी को पीएम बताने के पीछे विरोधी दल’

जबलपुर (मप्र) : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने में विरोधी दलों का हाथ है, ताकि भाजपा एवं राजग कमजोर हो और इसका संप्रग को लाभ मिले।

डा. तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस बारे में पूछने पर कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने संबंधी चर्चा विरोधी दलों द्वारा की जा रही है, ताकि भाजपा एवं राजग कमजोर हो और इसका लाभ संप्रग को मिले। उन्होंने कहा कि राजग को बहुमत मिलने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा।

आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी सवाल से पल्ला झाड़ते हुए तोगड़िया ने कहा कि लोकसभा के चुनाव 2014 में हैं। आडवाणी को पुन: प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए अथवा नहीं। इस विवाद में वह शामिल नहीं होना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 11:20

comments powered by Disqus