मोदी को ‘भस्मासुर’ कहने पर बीजेपी का पलटवार

मोदी को ‘भस्मासुर’ कहने पर बीजेपी का पलटवार

मोदी को ‘भस्मासुर’ कहने पर बीजेपी का पलटवार नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भस्मासुर’ कहने संबंधी ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के बयान की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने खुद के अतीत पर नजर डालनी चाहिए जब उसने देश को फासीवादी शासन दिया। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मोदी के खिलाफ रमेश के बयान पर पलटवार किया। रमेश ने मोदी को ‘पहला प्रामाणिक फासीवादी’ नेता कहा है।

निर्मला ने कहा कि मंत्री को और कांग्रेस को फासीवाद के बारे में बात करने से पहले अपने खुद के अतीत को देखना चाहिए। प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था और विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाल दिया गया। मोदी को कांग्रेस के लिए चुनौती कहने संबंधी रमेश के बयान पर उनकी पार्टी ने दूरी बना ली है और इसे मंत्री की निजी राय कहा है। कांग्रेस का कहना है कि वह मोदी को वैचारिक मोर्चे पर चुनौती के तौर पर नहीं देखती। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 19:59

comments powered by Disqus