मोदी को लेकर नीतीश को कोई आश्वासन नहीं दिया : गडकरी

मोदी को लेकर नीतीश को कोई आश्वासन नहीं दिया : गडकरी

मोदी को लेकर नीतीश को कोई आश्वासन नहीं दिया : गडकरीनई दिल्ली : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को इन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह आश्वासन दिया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा।

गडकरी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में इस बात को स्वीकार किया कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के साथ नीतीश से मिले थे, लेकिन साथ ही कहा कि उस भेंट में उन्होंने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया था कि मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे।

बयान के अनुसार जुलाई 2012 में किसी समय गडकरी और जेटली नयी दिल्ली में नीतीश से मिले थे। यह बैठक जेटली के आवास में हुई थी।

इसमें कहा गया कि तीनों नेताओं ने देश की तत्कालीन राजनीतिक स्थिति पर विचार किया और 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में राजग की रणनीति पर चर्चा की।

बयान में कहा गया कि नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के संभावित नेता का मुद्दा उठाया। इसपर गडकरी और जेटली दोनों ने बिहार के मुख्यमंत्री से कहा कि भाजपा ने किसी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।

बैठक में नीतीश कुमार से कहा गया कि भाजपा का नेतृत्व इस संबंध में उचित समय पर निर्णय करेगा और ऐसा करते समय निश्चित तौर पर राजग के सभी घटक दलों को विश्वास में लेगा।

बयान में कहा गया, ‘‘गडकरी और जेटली ने नीतीश कुमार को ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया कि 2014 में होने वाले आम चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाएगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 14:55

comments powered by Disqus