Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 19:23

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा के चुनाव सहित देश भर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
सिंह ने यहां कहा कि वह (मोदी) सब जगह प्रचार करने जाएंगे। वह सारे देश में प्रचार करेंगे। उनसे सवाल किया गया था कि क्या मोदी कर्नाटक में चुनाव करने जाएंगे।
इस सवाल पर कि क्या भाजपा की ओर से मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया है, उन्होंने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष हूं। मोदी के नाम पर आपत्ति जताने वाले सहयोगी दल जदयू से संबंध तोड़ने की संभावना से इंकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों दल आपस में मिल बैठ कर मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की ओर से जदयू से रिश्ते समाप्त करने की खबरों पर उन्होंने कहा कि नहीं। जो भी हो और जब भी हो, हम साथ बैठेंगे। अमेरिका के बोस्टन में हुए बम विस्फोटों पर प्रतिक्रिया करते हुए राजनाथ ने कहा कि अमेरिका को चाहिए कि वह आतंकवाद से लड़ने के लिए उन देशों के साथ संयुक्त मंच बनाए जो दहशतगर्दी से प्रभावित हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 19:23