Last Updated: Monday, June 3, 2013, 15:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ किया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर वन मुख्यमंत्री हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह नंबर दो की जगह पर हैं जबकि मैं नंबर तीन की पोजीशन का मुख्यमंत्री हूं। शिवराज ने कहा कि मोदी मेरे बड़े भाई के सामान हैं और आडवाणी के बयान का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के उस बयान पर सफाई देते हुए यह बात कहीं जिसमें आडवाणी ने कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर मुख्यमंत्री बताया था।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कर दी थी। आडवाणी ने नरेंद्र मोदी की तुलना शिवराज सिंह चौहान से करते हुए कहा था कि जहां मोदी ने पहले से मजबूत गुजरात को अच्छा किया, वहीं शिवराज ने `बीमारू` मध्य प्रदेश को नए मुकान पर पहुंचाया है।
First Published: Monday, June 3, 2013, 13:44