मोदी ने आडवाणी के छुए पैर, पर नहीं मिला आशीर्वाद -Modi Advani feet touched, but did not get the blessing

मोदी ने आडवाणी के छुए पैर, पर नहीं मिला आशीर्वाद

भोपाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद बुधवार को पहली बार यहां एक सार्वजनिक रैली के दौरान मंच साझा किया और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया हालांकि उनके बीच गर्माहट का अभाव दिखा।

भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से मोदी का कद बढ़ाये जाने पर आडवाणी ने अप्रसन्नता जाहिर की थी हैं हालांकि बाद में ऐसा लगा कि दोनों में मेला मिलाप हो गया है । आडवाणी ने मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुलदस्ता भेंट किया।

चौहान ने जब सम्मान प्रदर्शित करते हुए आडवाणी के पांव छुए तब उन्होंने गर्मजोशी से इसका जवाब दिया लेकिन जब मोदी ने उनके चरण स्पर्श किये तब उन्होंने मोदी की ओर देखे बिना ही अपने हाथ जोड दिये।

मोदी जहां देशभर में बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित करने निकले है, वहीं आडवाणी ने अपने भाषण में कहा कि आज भाजपा भारतीय राजनीति के जिस मुकाम तक पहुंची है, वह ओजपूर्ण भाषणों से नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और तपस्या से पहुंची है। हम केवल भाषणों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते बल्कि हमारे काम के आधार पर ऐसा होगा।

आडवाणी ने केंद्र में पूर्ववर्ती राजग सरकार और विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारों के कामकाज की सराहना की । उन्होंने मोदी के साथ ही शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के कामकाज की सराहना की। आडवाणी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें इस पद के लिये चुना है।

रैली में उपस्थित लोगों की ओर से मोदी का नाम पुकारे जाने पर आडवाणी ने अपना संक्षिप्त भाषण समाप्त कर दिया। इससे पहले भी जब पार्टी कार्यकर्ता फोटो के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को फूलों की एक माला के बीच ला रहे थे तब आडवाणी और मोदी के बीच जगह खाली थी जिसे मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके बीच खडे होने का आग्रह कर भरा।

आडवाणी के बाद अपने भाषण में राजनाथ ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं अगर भाजपा कार्यकर्ता बूथस्तर से ही कठिन परिश्रम करें। पार्टी नेता उमा भारती ने भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री और मोदी को राष्ट्र निर्माता बनाने के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 16:29

comments powered by Disqus