मोदी ने दोहराया ओबामा का नारा ‘यस, वी कैन’| Narendr Modi

मोदी ने दोहराया ओबामा का नारा ‘यस, वी कैन’

मोदी ने दोहराया ओबामा का नारा ‘यस, वी कैन’हैदराबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक जनसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के वर्ष 2008 के चुनाव अभियान नारे ‘यस, वी कैन’ को दोहराकर मौजूद लोगों में जोश भरने का प्रयास किया।

मोदी ने ओबामा के नारे में संशोधन करते हुए 45 मिनट के अपने भाषण की समाप्ति के समय कहा, ‘‘यस, वी कैन, यस, विल डू ।’’ मोदी ने यह नारा लगाकर ओबामा की तरह युवाओं से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने का प्रयास किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 10:37

comments powered by Disqus