Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 17:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोपुणे : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज में मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश को मुश्किल के दौर से गुजरना पड़ा रहा है।
मोदी ने केंद्र सरकार की वित्तीय नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री हैं लेकिन रुपया दिनोंदिन गिरता जा रहा है। मोदी ने कहा कि आजादी के समय रुपया डॉलर के बराबर हुआ करता था लेकिन आज डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 60 रुपए से अधिक हो गई है। रुपए की कीमत एक दिन वित्त मंत्री के उम्र तक पहुंच जाएगी।
मोदी ने सवाल किया कि पीएम अगर अर्थशास्त्री हैं तो रुपया फिर जमीन पर क्यों है?
मोदी ने पूछा कि कोयला घोटाले की जांच कौन रोक रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस अपनों को बचाने और विरोधियों को फंसाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं दिल्ली की सल्तनत को आह्वान करता हूं, आइए मुकाबला हो जाए।’ मोदी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगी।
मोदी ने राजग सरकार की तुलना यूपीए सरकार से की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार गरीबों को भला करने वाली थी।
First Published: Sunday, July 14, 2013, 17:39