मोदी ने मुस्लिमों को दी रमजान की मुबारकबाद

मोदी ने मुस्लिमों को दी रमजान की मुबारकबाद

मोदी ने मुस्लिमों को दी रमजान की मुबारकबाद अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पाक महीने के पहले दिन आज मुस्लिमों को मुबारकबाद दी जिसकी कांग्रेस ने आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘वह वोट के लिए कुछ भी करेंगे।’ मोदी ने मुस्लिमों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘रमजान की बधाई। यह पाक महीना हमारे जीवन में प्रसन्नता, शांति और समृद्धि लाये।’

वर्ष 2002 के साम्प्रदायिक दंगों का दाग मिटाने का प्रयास कर रहे मोदी को हाल ही में भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। मुस्लिमों को उनकी बधाई को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले छवि बदलने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

मोदी के बयान में प्रतिक्रिया में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिये बिना कहा, ‘वे वोट के लिए कुछ भी करेंगे। वे राम मंदिर मुद्दा उठाएंगे और बाद में छोड़ देंगे। वे कहेंगे कि मोहम्मद अली जिन्ना धर्मनिरपेक्ष थे। वे सच्चर समिति की रिपोर्ट जलाएंगे और वे रमजान की बधाई देंगे।’

उन्होंने कहा, ‘ये जनता है, ये सब जानती है।’ उन्होंने रमजान की बधाई देने के लिए स्वयं भी ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, ‘सभी को रमजान की मुबारकबाद। यह पाक महीना सभी के लिए शांति और समृद्धि लाये।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 14:44

comments powered by Disqus