मोदी पर अमर्त्य का बयान गलत नहीं: शिंदे

मोदी पर अमर्त्य का बयान गलत नहीं: शिंदे

मोदी पर अमर्त्य का बयान गलत नहीं: शिंदे अमेठी: केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में ‘अस्वीकार्य’ बताने वाले अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से यह सम्मान वापस लेने की भाजपा की मांग को अनुचित बताते हुए कहा कि सेन ने जो कहा वह ठीक ही होगा।

शिंदे ने यहां त्रिशुंडी में सीआरपीएफ नव आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र के शिलान्यास अवसर से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा, ‘अमर्त्य सेन ने मोदी को अस्वीकार्य बताया है। भाजपा उनके भारत रत्न सम्मान को वापस लेने की मांग कर रही है। यह गलत है।’ उन्होंने कहा, ‘सेन देश के बहुत बड़े अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने जो भी कहा है वह ठीक ही कहा होगा। यह उनकी राय है। भाजपा को उन्हें दिया गया भारत रत्न वापस लेने की मांग नहीं करनी चाहिये थी।’’ गौरतलब है कि अमर्त्य सेन ने पिछले दिनों एक चैनल को दिये साक्षात्कार में मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिये ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए कहा था कि धर्मनिरपेक्षता के लिहाज से इस भाजपा नेता की कोई साख नहीं है।

इस पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा ने सेन की आलोचना करते हुए उनसे भारत रत्न वापस लेने की मांग की थी। शिंदे ने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसले के बाद अब सेना के अधिकारियों की तरह अर्धसैनिक बलों के अफसर भी अपने नाम के आगे ‘एक्स’ (पूर्व) सीआरपीएफ या अन्य बलों में अपने ओहदे का नाम लगा सकेंगे।

उन्होंने बतया कि त्रिशुंडी स्थित यह केन्द्र प्रदेश का पहला ऐसा केंद्र है, जहां सीधे भर्ती होगी। अधिकारियों को इसमें स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने को कहा गया है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, July 25, 2013, 16:31

comments powered by Disqus