मोदी पर काटजू का लेख शानदार: नरीमन

मोदी पर काटजू का लेख शानदार: नरीमन

मोदी पर काटजू का लेख शानदार: नरीमननई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू द्वारा एक अखबार में मोदी पर आलोचनात्मक लेख के लिए फली एस नरीमन ने उनकी प्रशंसा की है ।

काटजू को शुक्रवार को भेजे ई-मेल में नरीमन ने कहा कि लेख ‘‘शानदार’’ है। लेख को लेकर भाजपा नेता अरुण जेटली और काटजू में वाक् युद्ध शुरू हो गया है ।

नरीमन ने कहा कि मैंने टेलीफोन किया और आपको बताया कि आज सुबह ‘हिंदू’ में छपे लेख से हम कितने खुश हैं । यह शानदार है - इसे ऐसे व्यक्ति द्वारा कहे जाने की जरूरत थी जो न केवल मानवाधिकारों का समर्थन करता है बल्कि अपनी जिंदगी का हर क्षण जीता है । काटजू के लेख को लेकर जेटली और काटजू के बीच रविवार को तीखे शब्द बाण चले और दोनों ने एक-दूसरे से इस्तीफा देने को कहा ।

जेटली ने काटजू को ‘‘कांग्रेस से ज्यादा कांग्रेसी’’ बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार या गुजरात में गैर कांग्रेसी सरकारों पर उनका हमला सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी देने वालों का ‘‘धन्यवाद ज्ञापन’’ लगता है । उन्होंने मांग की कि काटजू अपने पद से इस्तीफा दें ।

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश काटजू ने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाते हुए मोदी पर पलटवार किया और उनसे राजनीति छोड़ने को कहा ।

मोदी ने भी काटजू पर आरोप लगाया कि वह गुजरात को पीलिया वाली आंखों से देख रहे हैं । मोदी ने ट्विट पर प्रतिक्रिया दी । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 12:50

comments powered by Disqus