मोदी पर जेडीयू का यू-टर्न, राजनाथ से मिलेंगे नीतीश

मोदी पर जेडीयू का यू-टर्न, राजनाथ से मिलेंगे नीतीश

मोदी पर जेडीयू का यू-टर्न, राजनाथ से मिलेंगे नीतीश ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखी जेडी (यू) ने शनिवार को अचानक यू-टर्न ले लिया। सूत्रों की मानें तो भाजपा के कड़े रुख से जेडी (यू) के तेवर नरम पड़ गए हैं और मोदी प्रकरण को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में शनिवार को शुरू हुई है।

पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद के.सी. त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी भाजपा को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने के लिए 6 से 7 महीने का समय देने को तैयार हो गई है। यानी अब जेडी (यू) चुनाव होने से ठीक पहले भाजपा को पीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने को कहेगा। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह जेडी (यू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल सकते हैं।

जेडीयू के महासचिव के.सी. त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी नहीं चाहती कि 17 साल पुराना गठबंधन अचानक से टूट जाए। दोनों दल 1996, 1998, 2004 और 2009 में चुनाव मिलकर लड़ते आ रहे हैं और तब से यह गठबंधन बरकरार है। त्यागी के बयान के बाद अब इतना तो साफ हो गया है कि अब जेडी (यू) भाजपा से पीएम उम्मीदवार का नाम इस साल के अंत में पूछेगा।

जनता दल युनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद् की दो दिवसीय बैठक आज यहां शुरू हो गई। इस बैठक में जदयू अध्यक्ष शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता रामसुंदर दास, शिवानंद तिवारी समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक की औपचारिक शुरुआत शरद यादव के संबोधन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुशासित एवं संगठित होकर राज्य और देश के विकास में योगदान करने का आह्वान किया। इस बैठक में शरद यादव को लगातार तीसरी बार जदयू अध्यक्ष बनाने की घोषणा की जाएगी। बैठक की समाप्ति पर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

First Published: Saturday, April 13, 2013, 15:44

comments powered by Disqus