मोदी पर नहीं माने आडवाणी, राजनाथ करेंगे मोदी के नाम का ऐलान

मोदी पर नहीं माने आडवाणी, राजनाथ करेंगे मोदी के नाम का ऐलान

मोदी पर नहीं माने आडवाणी, राजनाथ करेंगे मोदी के नाम का ऐलानज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अब भी विरोध का झंडा उठाए हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि 13 की बैठक में राजनाथ संभवत: मोदी के नाम का ऐलान करेंगे।

बुधवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात कर मोदी के नाम पर मनाने की कोशिश की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक आडवाणी अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं। आडवाणी के मूड को देखते हुए शुक्रवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक को लेकर भी संशय बना हुआ है। इसी बैठक में मोदी के नाम का ऐलान किया जाना है।

दरअसल भाजपा पर नरेंद्र मोदी के नाम के ऐलान का संघ की तरफ से दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं पार्टी चाहती है कि आडवाणी ही नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव कर दें। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आडवाणी अड़े हुए हैं। वे चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तो मोदी की उम्मीदवारी के ऐलान के कतई पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आडवाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। लेकिन आडवाणी का रुख देखते हुए अब माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह ही इस मुद्दे पर आखिरी फैसला लेंगे।

सूत्रों का कहना है कि 13 सितंबर को अगर संसदीय दल की बैठक हुई तो तय है कि मोदी के नाम ऐलान हो जाएगा और मोदी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को दिया जा सकता है। अगर सुषमा ने यह पद लेने से इंकार किया तो अरुण जेटली या फिर नितिन गडकरी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

शुक्रवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होनी है। इसी बैठक में मोदी की पीएम उम्मीदवारी का ऐलान किया जाना है। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में आडवाणी का आना तय नहीं है। आडवाणी के साथ नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी भी चाहते हैं कि पीएम पद के लिए मोदी के नाम की घोषणा अभी नहीं की जाए। आडवाणी से मिलने के बाद अब राजनाथ सिंह आज रात मुरली मनोहर जोशी से मिलेंगे। इसके अलावा उनका सुषमा स्वराज से भी मिलने का कार्यक्रम है।

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पिछले दिनों भाजपा के साथ समन्वय बैठक में साफ-साफ कह दिया था कि अब मोदी को लेकर निर्णय में देर नहीं होनी चाहिए। लेकिन आम-सहमति नहीं बनने के चलते शुक्रवार की प्रस्तावित संसदीय दल की बैठक भी अधर में लटक गई है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अभी तक बैठक के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। जब फैसला होगा, मीडिया को बता दिया जाएगा।

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 16:34

comments powered by Disqus