मोदी पर हमलों के जवाब में मजबूती से खड़ी हो भाजपा : राजनाथ

मोदी पर हमलों के जवाब में मजबूती से खड़ी हो भाजपा : राजनाथ

मोदी पर हमलों के जवाब में मजबूती से खड़ी हो भाजपा : राजनाथनई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पार्टी को अपने सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी पर हो रहे राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों के हमलों के जवाब में मजबूती से खड़े होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को पार्टी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से हमले तेज हो गए है और आने वाले दिनों में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी हमला और तेज करेंगे।

उन्होंने कहा, हमारे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई पर हमले हो रहे हैं। ऐसे हमले लंबे समय से चल रहे हैं। यह चिंता की बात नहीं है। जो सच्चाई है वह है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें मजबूती से खड़े होना चाहिए और इसके खिलाफ हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम जनता से कह सकते हैं कि कैसे मोदी को बदनाम करने के प्रयास हो रहे हैं।’

सिंह ने यहां भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की बैठक में कहा, `मेरा मानना है कि यह प्रवृत्ति तेज होगी। मुझे लगता है कि चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के रूप में मोदी के नाम की घोषणा के बाद यह हमला तेज हुआ है। भविष्य में यह और तेज होगा।’

पार्टी के इस प्रकोष्ठ के अपने ई-वर्कर्स से उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिए मोदी पर हो रहे इस बेजा हमले के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि यह सरकार समझती है कि वह अपनी उपलब्धियों के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 19:26

comments powered by Disqus