मोदी पवित्र स्नान के लिए 12 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ

मोदी पवित्र स्नान के लिए 12 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ

मोदी पवित्र स्नान के लिए 12 फरवरी को जाएंगे महाकुंभअहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को पवित्र स्नान के लिए इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेला जाएंगे ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ मेले के दौरान गंगा में पवित्र स्नान के लिए 12 फरवरी को इलाहाबाद जाएंगे । ऐसी खबरें हैं कि विश्व हिन्दू परिषद और संघ परिवार के करीबी कुछ हिन्दू संगठन कुंभ मेले में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर चर्चा कर सकते हैं ।

मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भाजपा के अंदर मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की मांग जोरशोर से उठ रही है । इससे राजग का जदयू जैसा घटक परेशान है और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पार्टी के लोगों से इस बारे में चुप रहने को कहना पड़ा है ।

विहिप नेता अशोक सिंघल यह कह चुके हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए ।

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने साधुओं द्वारा इस बारे में चर्चा किए जाने के मुद्दे पर कहा था कि यदि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर संत चर्चा नहीं करेंगे तो क्या हाफिज सईद (आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का पाकिस्तान में रह रहा प्रमुख) करेगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 14:40

comments powered by Disqus