Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 16:18

नई दिल्ली : प्रत्येक अवसर पर लच्छेदार भाषण देने के लिए नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा से सराबोर हैं तथा इतने आत्ममुग्ध है कि गलत में सही को देख रहे हैं।
कंपनी मामलों के मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता विकास एवं शासन का झूठा मुखौटा दिखा रहे हैं जबकि उनका मूल उद्देश्य हिन्दुत्व एजेंडा बना हुआ है जिसमें ‘भावनाओं को भड़काया जाये और विभेद पैदा किया जाये।’ कांग्रेस के युवा नेता ने कहा, ‘बहरहाल, भारत के लोग उन मुद्दों से आगे बढ़ गये हैं तथा वे अब ज्यादा समझदार हो गये हैं। भारत एक नया देश है जिसमें बहुत अधिक मजबूत युवा आबादी और मध्यम वर्ग है जो चाहता है कि मंदिर या मस्जिद से ज्यादा कालेज हों।’
पायलट ने एक साक्षात्कार ने कहा, ‘मुझे लगाता है कि मोदी इस हद तक आत्ममुग्ध हैं कि गलत में भी सही देख ले रहे हैं। ऐसा प्राय: तब होता है जब कोई व्यक्ति संभावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की धुन से ग्रस्त हो।’
मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है और उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी के मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।
अजमेर के 36 वर्षीय सांसद पायलट ने कहा कि मोदी की स्वीकार्यता उनकी पार्टी के भीतर एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेतृत्व के बीच ही प्रश्नचिन्ह बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद वह स्वतंत्रता दिवस सहित हर मौके पर लच्छेदार भाषण देने से बाज नहीं आते। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 16:18