मोदी पीएम पद के अच्छे उम्मीदवार : मेनका

मोदी पीएम पद के अच्छे उम्मीदवार : मेनका

मोदी पीएम पद के अच्छे उम्मीदवार : मेनकानागपुर : भाजपा सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के अच्छे उम्मीदवार हैं पर पार्टी में इस पद के कई और दावेदार हैं। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आयीं मेनका ने कहा, ‘मोदी निश्चित तौर पर एक अच्छे उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा में प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा रखने वाले नेताओं की कमी नहीं है।’

इस बीच, पशु अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकीं मेनका ने स्थानीय वन अधिकारियों की ओर से जारी उस आदेश की आलोचना की जिसमें उस बाघ को देखते ही मार डालने को कहा गया है जिसने पड़ोस के चंद्रापुर जिले के ताडोबा टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने के दौरान कम से कम आठ लोगों की जान ले ली है। मेनका ने कहा कि रिजर्व में रह रहे उन लोगों को दूसरी जगह ले जाने की जरूरत है जो बाघों की निर्बाध आवाजाही में दखल देते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 22:05

comments powered by Disqus