मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं: जेडीयू

मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं: जेडीयू

मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं: जेडीयूनई दिल्ली : भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल जदयू ने नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं, जबकि गुजरात विकास का उनका माडल गैर-समावेशी है।

जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने यहां कहा, कि मोदी बेताब हैं प्रधानमंत्री बनने के लिए । वह पहले ही मान चुके हैं कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला उसका संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड के निर्णय के बिना ही मोदी मान बैठे हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। तिवारी ने मोदी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार को गुजरात का विकास माडल अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को बिहार के विकास के माडल से सीखना चाहिए।

जदयू नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अगले प्रधानमंत्री की तरह बात कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री की तरह घोषणापत्र की बात कर रहे हैं और उनके घोषणापत्र की सबसे महत्वपूर्ण बात गुजरात माडल है। हालांकि, हम और बिहार के लोग विश्वास करते हैं कि हमारा माडल आदर्श है, क्योंकि यह समावेशी माडल है। इसका उद्देश्य दबे कुचले लोगों को मुख्यधारा में लाना है।

गुजरात माडल के बारे में उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते लेकिन इतना जानते हैं कि यह समावेशी माडल नहीं है। दूसरी चीज हम अपनी विकास दर के बारे में महसूस करते हैं, जिसे राज्यों के विकास के मापदंड के रूप में लिया गया है। अपने माडल से हमने निरंतर गुजरात से बेहतर विकास दर हासिल की है। इसलिए मैं मानता हूं कि मोदी को बिहार के विकास के माडल से कुछ बातें सीखनी चाहिएं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 17:16

comments powered by Disqus