Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 23:51

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए 43 प्रतिशत भारतीयों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। वहीं एक मार्केट रिसर्च एजेंसी द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में राहुल गांधी को दूसरा स्थान मिला है।
इप्सोस द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार मोदी की उम्मीदवारी को महिलाओं की तुलना में पुरूषों का अधिक समर्थन मिला है।
एक बयान में कहा गया कि मोदी को लखनऊ, बेंगलूर और चेन्नई के लोगों का गहरा समर्थन मिला है जबकि कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में उनके खिलाफ भावनाएं प्रबल थीं।
राहुल को पुरूषों की तुलना में महिलाओं का अधिक समर्थन हासिल हुआ। उन्हें बेंगलूर में गहरा समर्थन मिला जबकि कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में उन्हें लोगों का ज्यादा समर्थन नहीं मिला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 23:51