`मोदी मुख्यमंत्री रहकर भी देश सेवा कर सकते हैं`

`मोदी मुख्यमंत्री रहकर भी देश सेवा कर सकते हैं`

 `मोदी मुख्यमंत्री रहकर भी देश सेवा कर सकते हैं`पटना : जनता दल यूनाइटेड के महासचिव शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिपपणी पर कटाक्ष किया जिसमें कहा गया है कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह भारत माता का कर्ज चुकाए । तिवारी ने कहा कि जब कोई राजनीतिक इस तरह की बातें कहता है तो उसके पीछे दिल्ली की कुर्सी की उसकी आकांक्षा झलकती है ।

तिवारी ने कहा कि देखते हैं 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली किसको पसंद करती है । देश की सेवा तो गुजरात में रह कर भी हो सकती है । नीतीश कुमार बिहार की सेवा कर रहे हैं । एक तरह से वह देश की सेवा कर रहे हैं ।

गुजरात के मुख्यमंत्री की कल गांधीनगर में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर जदयू नेता ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी पहले से ही देश की सेवा कर रहे हैं । लेकिन जब कोई राजनीतिक ऐसी चीजें कहता है तो उसके पीछे दिल्ली की कुर्सी की आकांक्षा झलकती है ।

नरेंद्र मोदी ने कल कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह भारत माता का कर्ज चुकाए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ मोदी बल्कि हर बच्चे और नागरिक का भारत माता के प्रति ऋण है, यह उसका कर्तव्य है कि जब भी अवसर आए, वह उसे चुकाए। एक डाक्टर किसी की जान बचाकर भारत माता के प्रति अपना कर्ज चुकाता है। एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाकर ऐसा करता है।

मोदी ने कहा कि हर किसी को यह रिण चुकाना है, मुझे उम्मीद है कि भारत माता आर्शीवाद देती है और कोई व्यक्ति कर्ज चुकाए बिना नहीं जाता। मोदी को हाल ही में भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है जो पार्टी में निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है । (एजेंसी)


First Published: Friday, April 5, 2013, 14:48

comments powered by Disqus