Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 19:21

लखनऊ: योग गुरुबाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिए काम करती है लेकिन मोदी जनता के लिए जी जान से काम करते हैं। परिवर्तन, कालाधन और स्वदेशी के मुद्दे पर मोदी के विचार उनके विचारों के अनुरुप हैं, इसलिए मोदी उनकी पसन्द हैं। उन्होंने कहा कि देश में जब तक अगला प्रधानमंत्री बन नहीं जाता तब तक वह पतंजलि योगपीठ नहीं जाएंगे। वह अगले नौ महीनों तक पूरे देश में भ्रमण कर मतदाता जागरण अभियान और योग शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।
रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को धोखा दिया है। इसलिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक है। योग गुरु लखनऊ में पतंजलि ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित दिव्य जल के संयंत्र का उद्घाटन करने आए थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दंगाइयों की पार्टी है। जितनी लूट मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं की, इन 60 वर्षों में उससे अधिक लूट देश की एक पार्टी ने की है। कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए उन्होंने कहा कि आम चुनाव के बाद कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में बंट जाएगी।
रामदेव ने कहा कि मोदी राष्ट्र को सशक्त नेतृत्व देने में सक्षम हैं और उनमें प्रधानमंत्री बनने के पूरे गुण मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 10 जनपद की गुलामी के अलावा कुछ नहीं आता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 19:21