मोदी-राहुल में सीधा मुकाबला संभव नहीं : थरूर

मोदी-राहुल में सीधा मुकाबला संभव नहीं : थरूर

मोदी-राहुल में सीधा मुकाबला संभव नहीं : थरूरभोपाल : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए सीधे मुकाबले की संभावना से इंकार किया। उन्होंने कहा है कि संसदीय लोकतंत्र में ऐसा संभव नहीं है।

एक कार्यक्रम से इतर थरूर ने कहा, ‘भारत में अमेरिका की तरह ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जैसा कि वहां की जनता ने हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी लीडर मिट्ट रोमनी के बीच चुनाव किया था। यहां लोग पार्टियों के प्रत्याशियों को वोट देते हैं और फिर चुने हुए सांसद अपने नेता का चुनाव करते हैं।’

उनसे पूछा गया था कि क्या अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए वह राहुल गांधी एवं नरेन्द्र मोदी के बीच कोई सीधा मुकाबला देखते हैं। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि हर कोई जानता है कि उनकी पार्टी का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन है और यदि जनता हमारी पार्टी का चुनाव करती है, तो उनमें से एक देश का प्रधानमंत्री बनेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 18:21

comments powered by Disqus