मोदी विकास के लिए प्रतिबद्ध, राहुल अभी अपरिपक्व : रामदेव

मोदी विकास के लिए प्रतिबद्ध, राहुल अभी अपरिपक्व : रामदेव

मोदी विकास के लिए प्रतिबद्ध, राहुल अभी अपरिपक्व : रामदेवशिरडी (महाराष्ट्र) : योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के संदर्भ में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की लेकिन कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों की लंबी सूची है जो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। राहुल गांधी का नाम भी प्रधानमंत्री पद के लिए आ रहा है लेकिन वह अभी इतने परिपक्व नहीं हैं और उनका कोई दृष्टिकोण नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति लगते हैं जो विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जो भ्रष्टाचार रोक सकते हैं।

रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं लेकिन उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कई मामले हुए हैं। योग गुरू पश्चिम महाराष्ट्र में एक महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो साल में संप्रग सरकार ने अपनी एजेंसियों के माध्यम से उन्हें बदनाम करने के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन अब तक उनके खिलाफ कुछ भी गलत नहीं मिला।

रामदेव ने कहा कि सीबीआई उनके गुरु स्वामी शंकर देव के लापता होने की जांच कर रही है जो अच्छी बात है। उन्होंने मराठवाड़ा के जालना जिले में संवाददाताओं से बातचीत में सूखे पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के विवादित बयान को खारिज करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को सूखे जैसे गंभीर हालात पर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बचना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 10:13

comments powered by Disqus