मोदी वीजा विवाद को लेकर गोविन्दाचार्य क्षुब्ध

मोदी वीजा विवाद को लेकर गोविन्दाचार्य क्षुब्ध

मोदी वीजा विवाद को लेकर गोविन्दाचार्य क्षुब्धवाराणसी : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा को लेकर की जा रही राजनीति से क्षुब्ध राष्ट्रवादी चिंतक गोविन्दाचार्य ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का मोदी को वीजा देने के लिए दरखास्त और कुछ सांसदों का वीजा नहीं देने के लिए दस्तखत करना, दोनों भारत के स्वाभिमान के खिलाफ हैं।

गोविन्दाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पता नहीं क्यों, मोदी को वीजा के प्रश्न को इतना तूल दिया जा रहा है। यह अमेरिका के सामने घुटने टेकने जैसा है। यह देश के स्वाभिमान के लिए ठीक नहीं है। सांसदों के पत्र के विषय में उन्होंने कहा कि यह अति उत्साह में किया गया है।

मोदी के प्रधानमंत्री पद के दावेदारी पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौन होगा, इसके बजाय पार्टी की नीतियों पर चिंतन करना चाहिए। प्रधानमंत्री की कुर्सी की होड़ में सभी अपनी-अपनी चालें चल रहे हैं। आज राजनीति समाज अभिमुखी न होकर समाजमुखी हो गयी है।

उन्होंने कहा, ‘साजिश, तिकड़म, अवसरवाद, अंतर्विरोध और दोहरापन आदि पार्टियों का चरित्र हो गया है।’ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि इससे आरएसएस पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन दिग्विजय की विश्वसनीयता जरूर कम होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 21:18

comments powered by Disqus