Last Updated: Friday, June 29, 2012, 23:30

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
गांधीनगर: गुजरात बीजेपी में बगावत के सुर दिख रहे है। गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने शुक्रवार को अपने ही घर पर बीजेपी से नाराज चल रहे कई नेताओं के साथ बैठक की।
सूत्रों के मुताबिक केशुभाई पटेल ने बीजेपी की सदस्यता का नवीनीकरण कराने से इनकार कर दिया है। सुरेश मेहता ने पुष्टि की है कि केशुभाई ने बीजेपी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया है। केशुभाई गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी हैं और उनके खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व को चिट्ठी भी लिख चुके हैं।
माना जा रहा है कि भाजपा के बागी नेता केशुभाई पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ नया मोर्चा बना सकते हैं। राज्य में सत्ताधारी भाजपा के बागी धड़े ने शुक्रवार को पटेल से मुलाकात की और एलान किया कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में बड़ा एलान किया जाएगा।
पटेल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘केशुभाई ने तीसरा मोर्चा बनाने का फैसला किया है, जो मोदी सरकार को चुनौती देगा।’
First Published: Friday, June 29, 2012, 23:30