Last Updated: Friday, November 16, 2012, 00:02
अहमदाबाद : राज्यसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के मुख्य रणनीतिकार अरुण जेटली ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने सोमवार से शुरू हो रहे पार्टी के विधानसभा चुनाव अभियान के अगले चरण की रणनीति पर चर्चा की। भाजपा सूत्रों ने बताया, ‘अगले चरण के अभियान से पहले रणनीति पर चर्चा के लिए जेटली यहां आए हैं।’ शाम में यहां आने के बाद जेटली ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की और बाद में वह पार्टी मुख्यालय गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 00:02