मोदी हों पीएम पद के प्रत्याशी: येदियुरप्पा

मोदी हों पीएम पद के प्रत्याशी: येदियुरप्पा

मुम्बई: भारतीय जनता पार्टी आम चुनावों को ध्यान में रखकर अपने नेताओं के मनमुटाव दूर करने में लगी है और इसी दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की है।

लगभग सभी गतिरोधों एवं मनमुटावों को पाटने के बाद भाजपा मुम्बई में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के `कुशासन` के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। इसी दौरान येदियुरप्पा मोदी के समर्थन में सामने आ गए हैं।

सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी के आने के बाद मुम्बई आने का निर्णय लिया। उन्होंने अनंत कुमार पर उनके एवं पार्टी के मध्य गलतफहमी उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए काम करेंगे।

येदियुरप्पा ने मुम्बई में कहा, `पूरा देश मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है। पार्टी को उन्हें (मोदी) 2014 के लिए अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।` मोदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी समर्थित अपने विरोधी संजय जोशी के इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को बैठक में हिस्सा लेने का फैसला किया। विवाद के सभी मुद्दे सुलझने के बाद उम्मीद की जा रही है कि मोदी शाम को प्रस्तावित रैली में गडकरी के साथ मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक रैली में येदियुरप्पा भी मौजूद रहेंगे।

येदियुरप्पा ने गडकरी का समर्थन करते हुए पत्रकारों से कहा है कि पार्टी अध्यक्ष गडकरी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के लिए वह मुम्बई में हैं। उन्होंने कहा, `मैं गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के लिए मुम्बई में हूं। वह मेरे साथ हर परिस्थिति में चट्टान की तरह खड़े रहे हैं। इसलिए मैं उनसे अवश्य मुलाकात करूंगा।`

उन्होंने अनंत कुमार पर अपने बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है और वह कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहते हैं। येदियुरप्पा ने कहा, `अनंत कुमार जो कर रहे हैं उसे बंद करना चाहिए या फिर पार्टी नेतृत्व कार्रवाई करेगा।` (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 14:54

comments powered by Disqus