Last Updated: Friday, February 8, 2013, 23:58
नई दिल्ली: अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल मोहन परासरन देश के नये सॉलिसीटर जनरल बनने वाले हैं। इस हफ्ते के शुरूआत में वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिंटन नरीमन ने इस्तीफा दे दिया था।
परासरन ने कहा कि ‘मैंने सॉलीसीटर जनरल के पद के लिए अपनी सहमति दे दी है। औपचारिक अधिसूचना जारी की जानी बाकी है। समझा जा रहा है कि इस बाबत कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में इस कदम को मंजूरी मिलनी है। परासरन उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और वह पूर्व अटार्नी जनरल के. परासरन के पुत्र हैं।
वह जुलाई 2004 में एएसजी के पद नियुक्त किये गए थे। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विषय उनकी प्राथमिकता होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 23:58