मोहन भागवत की मौजूदगी में चिंतन शिविर शुरू

मोहन भागवत की मौजूदगी में चिंतन शिविर शुरू


जामडोली (जयपुर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में आज से केशव विद्यापीठ परिसर में तीन दिवसीय चिन्तन शिविर शुरू हुआ। भागवत ने केशव विद्यापीठ में आर.एस.एस से सम्बधित एक प्रदर्शनी का लोकार्पण करने के बाद आरएसएस और इससे जुडे संगठनों की समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत की।भागवत इस दौरान मीडिया से दूरी बनाये रहे ओैर बातचीत करने से इंकार कर दिया।

आर.एस.एस के चिन्तन शिविर के प्रवक्ता डा. इन्द्रेश कुमार के अनुसार चिन्तन शिविर में करीब आठ हजार से अधिक स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का औपचारिक उद्घाटन कल शनिवार को होगा। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में आज आरएसएस और इससे जुडे संगठनों की समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है, बैठक शाम तक चलने की उम्मीद है। बैठक में अखिल भारतीय सेवा प्रमुख सुहाश राव भी भाग ले रहे है।

उन्होंने कहा कि चिन्तन शिविर में संघ कार्यकर्ताओं को स्फूर्त करना और पुराने स्वयं सेवकों को संघ से पुन: जोडने के लिये चिन्तन किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 13:54

comments powered by Disqus