Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 10:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोदेहरादून : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। राज्य सरकार ने हालांकि मोदी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई, इसलिए हवाई दौरा करने की बात कही जा रही थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से मोदी का हवाई दौरा भी फिलहाल टल गया है।
इससे पहले शुक्रवार को देहरादून पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘संकट की इस घड़ी में पूरा देश इस पर्वतीय राज्य के साथ खड़ा है। हम इस संकट से निबटने में राज्य सरकार को जो भी मदद कर सकते हैं, करेंगे।’ भाजपा नेता उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने यहां पहुंचे। राज्य के चार धामों खासकर केदारनाथ में भयंकर तबाही हुई हैं।
मोदी ने कहा कि वह शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मिलेंगे और इस स्थिति से निबटने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, उसकी पेशकश करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए भी यहां हैं कि उत्तराखंड में फंसे उनके राज्य के लोग अपने घर वापस पहुंच जाएं। दो चार्टर्ड 747 बोइंग विमान गुजरात के तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए अहमदाबाद की उड़ान भरेंगे। इन विमानों में 140-140 यात्री सवार हो सकते हैं।
First Published: Saturday, June 22, 2013, 09:41