`यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में रहना छोड़ दूंगा`

`यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में रहना छोड़ दूंगा`

`यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में रहना छोड़ दूंगा`बैंगलुरू: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात कन्नड़ लेखक डा. यू आर अनंतमूर्ति ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वह देश में नहीं रहेंगे। उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया की है और कहा है कि वह देश छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।

मोदी विरोधी टिप्पणी के कारण विवाद छिड़ जाने के बीच अनंतमूर्ति आज अपने बयान पर अड़े रहे और कहा कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बने तो लोगों में भय का संचार होगा।

उन्होंने यहां हाल में हुए एक समारोह में कहा था कि मैं ऐसे देश में नहीं रहना चाहता जहां मोदी प्रधानमंत्री हों। भाजपा और उनके समर्थकों की ओर से उन पर किये जा रहे कटु प्रहारों की पृष्ठभूमि में अनंतमूर्ति ने कहा कि वह भय का संचार करेंगे और यदि वहां कोई भयावह व्यक्ति बैठा हो तो लोग उसके सामने झुक जायेंगे क्योंकि धौंस से लोग भयभीत हो जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 18:11

comments powered by Disqus